ITR Refund Update: आपने आईटीआर दाखिल किया और अभी पैसा नहीं आया तो फिर चिंता ना करें. आईटीआई दाखिल करने के बाद फंड का पैसा अकाउंट में आने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होता है, जिससे कई तरह की दिकक्तें होती हैं. आपका रिफंड रुका पड़ा है तो इसकी कई वजह हो सकती है. रिफंड के लिए केवल टैक्सपेयर्स ही पात्र माने जाते हैं, जिनका तय टैक्स से अधिक काटा गया हो.

इसमें कई तरह की कटौती होती है. जैसे स्रोत पर कर कटौती, स्रोत पर एकत्र कर के साथ करदाता पेमेंट के लिए एडवांस टैक्स और सेल्फ असेसमेंट टैक्स शामिल किए जाते हैं. टैक्सपेयर्स को यह बड़ी जानकारी सीए संतोष मिश्रा की तरफ से साझा कि गई है. अगर आप ने आईटीआर दाखिल किया है और अभी फंड नहीं आया तो इसकी वजह नीचे जा सकते हैं, जिसके लिए आपको ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी.

Read More: अरे ये क्या ! सिर्फ 5,800 में जबरदस्त माइलेज वाली बाइक Hero Passion PRO i3s मिल रहा है

Read More: आज ही खरीदें जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स से लैस Honda CB 300R कीमत भी कम, जानिए डिटेल्स

इनकम टैक्स रिफंड पर मिली बड़ी जानकारी

इनकम टैक्स रिफंड मिलने में होने वाली देरी के चलते सीए अजय बगड़िया ने बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि रिफंड में ज्यादा समय लगने की वजह कई तरह की हो सकती हैं. इनमें कई प्रमुख कारणों की बात करें तो बैंक अकाउंट की गलत डिटेल डालना, बैंक खातों को पहले वेरीफाई नहीं किया जाना माना गया है.

इसके अलावा आईटीआर भरते समय सही जानकारी का ना देना भी समझा जाता है. इसके साथ ही आयकर विभाग द्वारा आईटीआर की जांच करना या किसी टैक्सपेयर पर पिछला टैक्स बकाया होने की वजह से भी देरी हो जाती है. हालांकि, आईटीआर का पैसा आने में 4 से 5 स्पताह का समय लगता है. आईटीआर फाइल दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी.

फटाफट जानें जरूरी बातें

बगड़िया ने कहा कि यह दिक्कत तब आती है, जब आपके पैन कार्ड पर दर्ज नाम आपके बैंक अकाउंट वाले नाम से अलग होता है. इसके साथ ही यह बड़ी समस्या को हल करने के लिए सुनिश्चित करें कि दोनों रिकॉर्ड एक जैसे हों.

Read More: आज ही खरीदें जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स से लैस Honda CB 300R कीमत भी कम, जानिए डिटेल्स

Read More: नया डिजाइन आने से पहले खरीदें पुरानी Royal Enfield Classic 350, ये सब मिलेगा खास

आपको अपने पैन पर अपना नाम अपडेट करने या बैंक के साथ नाम की डिटेल को मॉडिफाई करने की जरूरत होगी, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है. इसलिए जरूरी है कि आपके डॉक्यूमेंट्स में किसी तरह की दिक्कत हो तो दुरुस्त करवा लें. इससे आपका काम सही रहेगा और पूरा फायदा भी मिल जाएगा.

Latest News