SBI Lending Rate: भारत के सबसे बड़े बैंकों में गिने जाने वाला एसबीआई अपने ग्राहकों को एक ऐसा बड़ा झटका दिया है कि लोगों ने माथा ही पकड़ लिया है. आप सोच रहे होंगे कि एसबीआई ने ऐसा क्या झटका दिया है. दरअसल एसबीआई ने अब अलग-अलग समय के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग यानी एससीएलआर में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है.

इतना ही नहीं इसे आज सुबह से लागू भी कर दिया गया है. एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया गया है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. एमसीएलआर में लगातार बैंक की ओर से तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. इससे अब लोन लेना महंगा हो चुका है, जो किसी बड़े झटके की तरह माना जा रहा है. अगर आपने बैंक से होम लोन या गाड़ी पर लोन ले रखा है तो फिर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा, जिससे लोगों की जेब ढीली होना तय है.

Read More: आज ही खरीदें जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स से लैस Honda CB 300R कीमत भी कम, जानिए डिटेल्स

Read More: Citroen की नई बेसाल्ट कूपे SUV को सिर्फ 11,001 रुपये की टोकन राशि देकर आज ही बुक करे, कीमत भी मिलेगी आपको काफी कम

जानिए क्या हो गई नई दरें

एसबीआई ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर ग्राहको को बड़ा झटका दिया है. अब तीन साल के लिए एसबीआई का नया एमसीएलआर बढ़कर 9.10 फीसदी हो गया है. इससे पहले यह 9 प्रतिशत था. इसमें 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ओवरनाइट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है.

एक महीनाः 8.35 फीसदी से इजाफा कर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया.

तीन महीनेः 8.40 फीसदी से इजाफा कर 8.50 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है.

छह महीनेः 8.75 फीसदी से इजाफा कर 8.85 फीसदी किया गया है.

यह बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए किसी बड़े झटके के रूप में मानी जा रही है. अगर आप एसबीआई से लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें.

एसबीआई ने तीसरे महीने की बढ़ोतरी

Read More: कम बजट में हाई-टेक स्कूटर, TVS iQube Celebration Edition ने मचाया तहलका

Read More: 90% डिस्काउंट में ब्रांडेड Smartwatch खरीदने का मौका, वियर करने पर हाथ की बढ़ेगी शोभा

जानकारी के लिए बता दें कि पीएसयू बैंक ने जून 2024 से कुछ समय में एमसीएलआर को 30 आधार तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था. क्या आपको पता है कि एमसीएलआर वह मिनिमम ब्याज दर है जिससे कम में कोई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ अनुमत कुछ मामलों को छोड़कर उधार नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही एमसीएलआर रटे में कोई बढ़ोतरी का मतलब भी नहीं है. ग्राहकों के लिए होम लोन, कार एजुकेशन लोन जैसे लोन महंगे हो चुके हैं, जो हर किसी के लिए किसी बड़े झटके की तरह है.

Latest News