Gold Price Update: मोदी 3.0 शासन काल का जब पहला बजट पेश किया गया था तो सरकार ने कस्टम ड्यूटी चार्ज में गिरावट की थी, जिसके बाद सर्राफा बाजारों में ज्वेलरी के रेट काफी नीचे पहुंच गए. धीरे-धीरे जैसे-जैसे अगस्त का पहला सप्ताह बीता तो सोने के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो गई. अब सोने के रेट में इतनी बढ़ोतरी हो गई कि इस महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया, जिससे ग्राहकों की जेब ढीली होती दिख रही है.

अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सुबह से ही सोने के रेट में इजाफा देखने को मिला. बाजार बंद होने तक सोना करीब पौने इकहत्तर हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले सभी कैरेट वाले सोने का रेट जान सकते हैं.

Read More: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Nothing का स्टाइलिश स्मार्टफोन, राखी पर गिफ्ट करने का हैं बेस्ट ऑप्शन

Read More: चारपाई पर पड़ा 50 का नोट तो तुरंत 5 लाख रुपये में बेचकर हो जाएं खुश, बिक्री का तरीका भी आसान

सर्राफा बाजार में जानिए 24 से 14 कैरेट तक सोने का रेट

देशभर के सर्राफा बाजारों में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं. 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने का भाव 70793 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत बढ़कर 70510 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई.

916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 64846 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज की गई. 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 64846 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले सोने का प्राइस 41414 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. इसलिए जरूरी है कि आप गोल्ड खरीदने में तनिक भी समय खराब ना करें, क्योंकि आगामी दिनों में रेट और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं. 999 प्योरिटी वाली चांदी का रेट 80921 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई.

कारोबराी से सप्ताह के दूसरे दिन क्या रहे थे सोने के रेट

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोना बुधवार के अपेक्षा काफी सस्ता रहा था. मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 70444 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने का प्राइस 70162 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया था. 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 64527 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

Read More: BUSINESS IDEA: रोजगार की टेंशन खत्म! कम पैसे खर्च करे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीना कमाएंगे एक लाख रुपये

Read More: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Nothing का स्टाइलिश स्मार्टफोन, राखी पर गिफ्ट करने का हैं बेस्ट ऑप्शन

18 कैरेट वाले सोने की कीमत 52833 रुपये प्रति तोला पर बिका था. 14 कैरेट के रेट भी काफी सस्ते रहे थे. 10 ग्राम कुल 41210 रुपये तोला के हिसाब ससे बिकता नजर आया था. चांदी के रेट की बात करें तो 80702 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.

Latest News