Vastu Tips: बहुत से लोगों का ये मानना होता है कि भूत पिशाच या नकारात्मक शक्तियों के जैसा कुछ भी नहीं होता है। ये बस मन का एक वहम होता है। लेकिन दूसरी ओर कुछ लोगों का ये कहना होता है कि ये बिलकुल होते हैँ और इनके होने से सेहत के संग मानसिक स्ट्रेस भी दो गुना तक अधिक झेलना पड़ सकता है।
वहीं, वास्तु शास्त्र में भी कुछ खास तरह के उपायों के बारे में बताया गया है जो कि नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में असरदार होंगे। ऐसे में जानते हैँ इन उपायों के बारे में जो कि नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में असरदार साबित होंगे:
घर के खिड़की और दरवाजों में रखें इन चीजों को
यदि आपके घर में खिड़की या दरवाजा ऐसी दिशा कि ओर खुलता है जो कि बिलकुल वीरान और शुनशान हो तो ये बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में नेगटिव ऊर्जा भी इस ओर आ सकती है, इसलिए एक छोटा सा टुकड़ा फिटकरी का इस ओर जरूर रख दें। यदि आप ऐसा करेंगे तो नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और पॉजिटिविटी का संचार बढ़ता चला जाएगा।
घर के इस ओर जलाएं ये वस्तुएं
यदि किसी मकान या आँगन के ऊपर भूत प्रेत, बाधा आदि नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है तो घर के आँगन में एक कटोरी में कपूर लें और उसे रोजाना जला के रखें। शुक्रवार के दिन ये करने से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।
तुरंत ही इन चीजों को घर से बाहर करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूल कर भी घर में टूटे कांच के शीशे को नहीं रखना चाहिए। वहीं, इस ओर अगर कबाड़ मौजूद हो तो उसे तुरंत ही बाहर कर दें। इसके अलावा दरवाजे के पीछे कभी भी घड़ी को नहीं टांगना चाहिए। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।