Vastu Tips: पति पत्नी हो या कोई भी रिश्ता हो लड़ाई झगड़ा होना बहुत ही ज्यादा आम बात है। लेकिन ज़ब लड़ाई झगड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगे और बात इतनी आगे पहुंच जाए कि डाइवोर्स जैसी नौबत आए तो ये समस्यायों कि एक बड़ी वज़ह बन जाता है। ऐसे में क्या आपको पता है कि इसके पीछे का मुख्य कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।

पति पत्नी के बीच स्ट्रेस बढ़ाने वाले सामान्य वास्तु दोष, जानिए!

दर्पण यानि कि शीशे कि गलत स्थिति में होना 

ध्यान रहे कि बेडरूम में कभी भी बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है। अगर ऐसा करते हैँ तो लड़ाई झगड़े जैसी समस्या होना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में वास्तु दोष लगना बहुत ही ज्यादा आम है।

शयनकक्ष का गलत दिशा कि ओर होना

यदि शयनकक्ष दक्षिण पश्चिम दिशा में है, तो ये पति पत्नी के रिश्ते में तनाव और स्ट्रेस उतपन्न कर सकता है। वहीं, इस बात का और ध्यान रखना चाहिए कि इस ओर कभी भी पति पत्नी को कभी भी इस दिशा कि ओर एक संग तस्वीर को नहीं टांगना चाहिए।

दीवारों का रंग

दीवारों में कभी भी गहरे रंग नहीं होने चाहिए क्युंकि ये रंग वास्तु दोषों को बढ़ा सकते हैँ। खासतौर पर बेडरूम में सदैव हल्के रंग ही करवाना चाहिए।

इस तरह के फर्नीचर को न रखें

फर्नीचर का खराब या टूटा होना घर में नेगेटिविटी ऊर्जा को अट्रैक्ट कर सकता है। साथ ही इससे रिश्तों में भी बाधा आ सकती है।