नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में Samsung के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोग बड़े उतावले बने रहते हैं. Samsung स्मार्टफोन लाइक किए जाने की वजह शानदार फीचर्स और बढ़िया लुक माना जाता है. अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए ही कंपनी की तरफ से नए-नए फोन लॉन्च किए जाते रहे हैं.
क्या आपको पता है कि Samsung की तरफ से Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली है. इतना ही नहीं इसकी लॉन्चिंग की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. Galaxy S25 स्मार्टफोन 22 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाना तय माना जा रहा है. मार्केट में पेश होने से पहले ही कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की प्री रिजर्वेशन का काम शुरू किया जा चुका है. आप भी प्री-बुकिंग का काम करवा सकते हैं. नीचे जानिए जरूरी बातें.
कंपनी करेगी दमदार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग
जानकर खुशी होगी कि Samsung की ओर से बड़ा धमाका होने जा रहा है. कंपनी सीरीज के तीन बड़े स्मार्टफोन- Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर बड़ा तूफान मचा सकती है. यह तीनों स्मार्टफोन 22 जनवरी को लॉन्च किए जाने है. सबसे खास बात कि प्री-बुकिंग का काम शुरू हो चुका है.
Samsung की तरफ से इसके लिए अमेरिका के सैन जोस में लॉन्च कार्यक्रम किया जाएगा. इस इवेंट को भारतीय लोग लाइव देख सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ इवेंट में कंपनी तीन स्मार्टफोन से पर्दा हटा सकती है. आप लॉन्चिंग पहले ही प्री-रिजर्वेशन का काम करवा सकते हैं. इसके लिए कुल 1999 रुपये का खर्च होंगे.
जानिए कैसे कर सकते हैं प्री-रिजर्वेशन का काम
Samsung Galaxy S25 सीरीज का प्री-रिजर्व करना चाहते हैं तो परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा. इसमें आपको गैलेक्स फोन के बैनर के साथ प्री-रिजर्वेशन का ऑप्शन आसानी से मिल जाएगा. यहां प्री-रिजर्वेशन के विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद अगली विंडो पर पहुंचेंगे. यहां आपको Pre-Reserve Now पर क्लिक करने की जरूरत होगी. इसमें ग्राहकों को तमाम जानकारी भरकर पेमेंट करने की जरूरत होगी. इसके बाद VIP Pass मिल जाएगा. इसका कन्फर्मेशन आपको ईमेल पर आ जाएगा.
आपके पास VIP पास भी होगा. सीरीज के लॉन्च होते ही सेल आएगी. इस पास के यूज से ही आप स्मार्टफोन की जल्द खरीदारी कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को एक्सक्लूसिव फायदे मिलेंगे. इसके साथ ही 1999 रुपये का ये अमाउंट भी एडजस्ट हो जाएगा.