नई दिल्लीः भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां आप किसी भी क्षेत्र में अपना बिजनेस (business) कर सकते हैं. कॉर्पोरेट सेक्टर (corporate sector) से भी अलग आप बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं. जरूरी नहीं की बिजनेस (business) करने के लिए आपके पास एक कंपनी होनी चाहिए. अगर आप किसान हैं तो भी शानदार बिजनेस (business) करके मोटी इनकम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह कि परेशान नहीं होगी.

क्या आपको पता है कि इन दिनों बाग लगाकर भी मोटी इनकम करते हैं. अमरूद का बाग लगाकर आप छप्परफाड़ इनकम का सपना साकार कर सकते हैं. यह बिजनेस (business) मोटी रकम कमाने का एक शानदार जरिया है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इस बिजनेस (business) को करने के लिए आपको ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. बीते कुछ वर्षों से अमरूद की खेती का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है.

कैसे करें अमरूद की खेती?

जानकर खुशी होगी कि अमरूद की खेती करके आप सालाना कई लाख रुपये की इनकम कर सकते हैं. कुछ मीडिया खबरों की मानें तो काले अमरुद की रस्म बिहार कृषि विश्वविद्यालय के जानकारों ने बनाई है. देशभर के किसानों ने इसकी बागवानी का काम भी शुरू कर दिया है.हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कोलर क्षेत्र में काले अमरूद की फसल की बुवाई का काम शुरू हो गया है.

इतना ही नहीं यूपी के सहारपुर में भी नर्सरी से पौधों को खरीदकर रोपाई का काम शुरू किया गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कई इसकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान कम लागत में ठीक-ठाक उपज कर सकते हैं.

100 ग्राम तक अमरूद में होगा वजन

बागवानों की मानें की यह अमरूद किसी अजूबे की तरह है. इसके पेड़ी की पत्तियां और अंदर गूदे का रंग भी गहरा लाल या महरूम होता है. काले अमरूद के फल का वजन करीब 100 ग्राम तक रहता है. ये दिखने में सामान्य अमरूदों के अपेक्षा ज्यादा आकर्षक लगते हैं.

इसकी खेती में अच्छी लागत नहीं आ पाती है. इसमें सबसे अच्छी बात है कि यह इसकी खेती ठंडे राज्यों में की जाती है. यहां इसकी उपज भी बढ़िया रहती है. आप किसान हैं तो अमरूद का बाग लगाकर मोटी इनकम कर सकते हैं.