नई दिल्लीः साल 2025 केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) की किस्मत के लिए काफी साबित होने वाला है, क्योंकि सरकार की तरफ जल्द ही बड़ा ऐलान बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरकार 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर चौंकाने वाली घोषणा कर सकती है. 1 फरवरी को पेश होने वाले वित्तीय बजट में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इसके अलावा डीए में भी इजाफा किया जा सकता है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होगी. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी ऑफिशियली तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
बजट 2025 से बड़ी उम्मीदें
केंद्र सरकार की ओर से भले ही अभी 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन पर इनकार किया जा चुका हो, लेकिन 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट से कर्मचारियों को काफी उम्मीद हैं. केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 6 जनवरी को ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक में हिस्सा लिया.
इस बैठक में सामान्य और प्री बजट को लेकर चर्चा हुी. 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर चर्चा हुई हो, इसकी किसी तरह की संभावना नहीं है. वैसे भी 1 फरवरी 2026 को 7वें वेतन लागू होने के दस साल पूरे होने वाले हैं.
कर्मचारी वर्ग कर रहा नए वतेन आयोग की मांग
बीते महीने 12 दिसंबर को केंद्रीय कर्मचारी महासंघ ने पीएम नरेंद्र मोदी से पत्र के माध्यम से नए वेतन आयोग के गठन की मांग की थी. महासंघ ने अपने पत्र में मांग करते हुए कहा था कि महंगाई दर में लगातार बढ़ोती और रुपये की वैल्यू में गिरावट के चलते अब 8वें वेतन आयोग का गठन जरूरी हो गया है. कर्मचारियों ने बिना देरी किए 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की है. हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है.
डीए का भी होगा ऐलान
केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला कर सकती है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार की तरफ से मार्च 2025 तक डीए बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. डीए में 3 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. जिसके बाद यह 56 फीसदी हो जाएगा.