Vastu Tips: हर एक व्यक्ति का जीवन में ये सपना रहता है कि उसके पास रहने के लिए एक बहुत ख़ूबसूरत सा घर हो। इस आशियाने को तैयार करने के लिए लोग अपने जीवन भर कि कमाई तक लगाने के लिए तैयार रहते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर घर बनवाते वक्त वास्तु का ध्यान नहीं दिया जाता है तो व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है।

अधिकतर लोग ये करते हैँ कि वे रहने से पहले गृह प्रवेश तो करवाते हैँ लेकिन पहले शुभ समय नहीं देखते हैँ। ऐसे में इस तरह का गृह प्रवेश करने का कोई भी मान्य तक नहीं होता है। साथ ही इससे घर में व्यक्ति को वास्तु दोष तक लग सकता है। ऐसे में कुछ खास बातें ऐसी हैँ, जिन्हें ध्यान में रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।

ऐसे में इन खास बातों को जानना आपके लिए है जरूरी

दरअसल, वास्तु शास्त्र भी यहीं कहता है कि हर तरह का मांगलिक कार्य शुभ समय को देख के ही करवाना चाहिए तभी उसके शुभ फलों कि प्राप्ति व्यक्ति को होती है। वरना सारी मेहनत समझिए कि पूर्ण रूप से पानी में ही मिल जाती है।

ज़ब भी गृह प्रवेश करवाएं तो इन जरूरी बातों के ऊपर दें ध्यान:

मांगलिक सीजन में भी शुभ कार्यों को करवाना चाहिए। जैसे कि शादी, विवाह, ग्रह प्रवेश आदि तभी उन्नति कि प्राप्ति होती है।

शुभ तिथि और इस मुहूर्त में करें गृह प्रवेश

गृह प्रवेश हमेशा शुभ समय ही करनी चाहिए ताकि शुभ फलों कि प्राप्ति और भगवान का जीवन भर के लिए आशीर्वाद प्राप्त हो सके। वहीं, शनिवार और रविवार के दिन गृह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है।

भगवान गणेश जी कि करें इस दिन पूजा

ज़ब भी गृह प्रवेश करें तो भगवान गणेश जी कि विधि विधान से पूजा करना न  भूलें ताकि शुभ फलों कि प्राप्ति हो।

भूल कर भी प्रतिपदा तिथि में न करें गृह प्रवेश

हिन्दू धर्म में मान्यता के अनुसार मानें तो प्रतिपदा तिथि में भूल कर भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। क्युंकि ऐसे कार्यों को करने से अशुभ प्रभाव देखने को प्राप्त होते हैँ।