नई दिल्लीः अगर आप घर बैठे मोटा पैसा कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक शानदार बिजनेस  शुरू (business start) करके सपना साकार कर सकते हैं. बिजनेस business income) भी ऐसा रहेगा, जिससे छप्परफाड़ कमाई करने का सपना पूरा कर सकते हैं. सर्दियों के दिनों में भी कई शानदार बिजनेस हैं जो अमीर बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं. इस बिजनेस (business) का नाम कुछ और नहीं बल्कि दलिया उत्पादन (daliya production)  है.

दलिया बनाने के लिए मैन्यफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत कर सकते हैं. इसे मामूली रुपये खर्च कर शुरू कर सकते हैं. सर्दियों में गेहूं के दलिये की बिक्री काफी अधिक है, जो लोगों को मालामाल बनने का अवसर देती है. दलिया का बिजनेस शुरू (daliya business start) कर मंथली मोटी कमाई कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

दलिया बिजनेस में कितना होगा निवेश?

सर्दियों के मौसम में लोग शरीर में उर्जा बनाए रखने के लिए गेहूं से तैयार दलिया खाना पसंद करते हैं. अगर आप दलिया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं होगी. पीएम ग्रामोउद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत दलिया की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, दलिया बनाने का बिजनेस शुरू (daliya business start) करने के लिए खुद के पास जमीन का होना बहुत ही जरूरी है. निजी जमीन नहीं तो किराए पर भी ले सकते हैं. 500 वर्ग फुट बिल्डिंग बनाने होगी, जसमें करीब 1 लाख रुपये का खर्च हो जाएगा. इसके साथ ही 40 हजार वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता पड़ेगी.

कुल प्रोजेक्ट पर 2,40,000 लाख रुपये का आएगा. किसी वजह से आपके पास इतना बजट भी नहीं तो फिर पीएम मुद्रा लोन योजना को हथियार बना सकते हैं. इस योजना के तहत लोगों को 20 लाख रुपये तक का लोन आराम से मिल जाता है.

जानिए कैसे तैयार होगा दलिया?

दलिया तैयार करने के लिए जरूरी बातों को जानना होता है. सबसे पहले गेहूं को अच्छे से साफ कर लया जाता है. इसे बहते पानी के नीचे धोने का काम किया जाता है. धोने करीब 5 से 6 घंटे बाद यह नरम हो जाता है. इसे आराम से धूप सूखने के लिए रख दें. सुखाने की प्रक्रिया के बाद इसे आटे की चक्की से पीसने का काम किया जाता है. जमीन के उत्पाद से दलिया भूसी सहित पूरे गेहूं से हासिल किया जाता है.

कितनी कमाई?

दलिया बिजनेस से आपको तगड़ी इनकम होगी. प्रोजेक्ट के अनुसार, अगर आप 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर प्रोडक्शन करते हैं तो हर साल प्रोडक्शन 600 क्विंटल होगा. वहीं, 1200 रुपये के हिसाब से इसकी कुल वैल्यू 7,19,000 रुपये रहेगी. वहीं, प्रोजेक्टेड सेल कॉस्ट 8,50,000 रुपये रहने वाली है. आप हर साल करीब 1.16 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.