नई दिल्लीः नए साल के पहले महीने में आप गाड़ी की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. भारत की बड़ी धाकड़ ऑटो कंपनी (automobile) में गिने जाने वाली Honda की गाड़ी पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. ऑटोमेकर्स की तरफ से पूरे लाइन-अप पर गजब के फायदे दिए जा रहे हैं.

जापानी ऑटोमेकर्स ने बीते महीने ही अपनी गाड़ी पर सात वर्ष की वारंटी या अनलिमिटेड किलोमीटर चलाने की एक्सेटेंडेड का ऑफर भी ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है. कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों के बीच तहलका मचाने का काम कर रहा है. Honda की किन गाड़ियों को आप मोटे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में Honda Amaze, Honda City और Honda Elevate को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Honda Amaze पर मिल रही तगड़ी छूट

Honda Amaze एक ऐसी गाड़ी है जो मार्केट में लोगों के बीच धमाल मचाने का काम करती है. इस गाड़ी की खरीदारी करते हैं तो आराम से 1.7 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. गाड़ी पर छूट के अलावा 40,000 रुपये तक की एडिशनल फायदे भी दिए रहे हैं. Honda Amaze की एक्स-शोरूम प्राइस 7.19 लाख रुपये से शुरू होकर 9.04 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

Honda City पर भी सस्ते में खरीदें

देश की सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार Honda City वेरिएंट को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. Honda City 70,000 रुपये की छूटच पर खरीदा जा रहा है. HEV स्ट्रांग हाईब्रिड वेरिएंट पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 14.18 लाख रुपये से शुरू होकर 23.60 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. हुंडई वर्ना, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी गाड़ी टक्कर देती नजर आती है.

Honda Elevate को जल्द खरीदें

भारत की धाकड़ गाड़ियों में गिने जाने वाली Honda Elevate पर तगड़ी छूट दी जा रही है. गाड़ी पर 86,100 रुपये के फादये दिए जा रहे हैं. Honda की इस गाड़ी का Apex एडिशन और ब्लैक एडिशन 7 जनवरी को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. Honda Elevate के स्टैंडर्ड मॉडल का प्राइस 11.69 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 16.71 लाख रुपये तक निर्धारित है.