नई दिल्लीः उत्तर भारत में सर्दी( north india cold)  के प्रचंड रूप के साथ घना कोहरा (fog) भी आफत बना हुआ है. जमीन से आसमान तक छाई कोहरे (fog) की सफेद चादर के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है. वाहन रेंगते दिखाई देते हैं, इतना ही नहीं कोहरा से शीशे पर दिखना बिल्कुल बंद हो जाता है. जीरो विजिबिलिटी (visibility) में गाड़ी चलाना तो दूर की कौड़ी, पैदल चलना भी दुभर हो जाता है.

कोहरा (fog) जमने के चलते रास्ता साफ नजर नहीं आता है, जिससे बड़ा हादसा होने की भी संभावनाएं बनी रहती हैं. ड्राइव करते समय बार-बार शीशे पर जमे कोहरे को साफ करने की जरूरत होती है. आज हम आपको जमे कोहरे (fog) को शीशे से हटाने का एक ऐसा फॉर्म्यूला बताने जा रहे हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आसानी से जमे कोहरे को खत्म कर सकते हैं.

शीशे पर जमा फॉग आसानी से होगा साफ

घने कोहरे में अब शीशे को आसानी से साफ कर सकते हैं, जिसके कुछ स्टेप्स लोगों को फॉलो करने पड़ेंगे. ये स्टेप्स मैनुअल मोड में गाड़ी ड्राइव करने वाले लोगों के लिए है. शीशे से कोहरा खत्म करने के लिए सबसे पहले गाड़ी को इनर सर्कुलेशन या आउटर सर्कुलेशन पर करने की जरूरत होगी.

फिर आपको एसी आराम से ऑन करनी पड़ेगी. इसके बाद गाड़ी के तापमान को थोड़ा हीटर की ओर करने की जरूरत होगी. फिर गाड़ी में हवा को फुल मोड में करना होगा. यह सब करने से गाड़ी में ना तो गर्मी होगी और ना ही सर्दी. ऐसे करने से विंडस्क्रीन (windscreen) पर जमा घना कोहरा केवल एक मिनट में ही गायब हो जाएगा.

गाड़ी में तापमान बढ़ाने से हटेगा कोहरा

घने कोहरे में गाड़ी चलाते हैं तो विजिबिलिटी (visibility) का विशेष ध्यान रखना होता है. गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हुआ है तो इसके लिए तापमान को बढ़ाने की जरूरत होगी. ऑटोमेटिक ट्रांमिशन वाली गाड़ियों में defogger मोड भी मौजूद रहते हैं. इस प्रक्रिया से आराम से कोहरे को शीशे से हटाया जा सकता है. शीशे पर जमे कोहरे को हटाकर बड़े हादसों से भी बचा जा सकता है.