Aaj Ka Sone Ka Bhav: सर्राफा बाजारों में दिनभर में सोने के रेट में काफी तेजी देखने को मिली, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ गया. सोना इस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे हर किसी का पसीना छूट गया. अब रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्व नजदीक हैं, जिसके चलते सर्राफा बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ज्वेलरी की ब्रिकी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. वैसे सौ फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 70 हजार रुपये से अधिक में बिक रहा है. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह से ही दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. शाम के समय रेट इस महीने के हाई लेवल पर पहुंच गए. सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत जान सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. इसलिए जरूरी है कि आप गोल्ड खरीदने में समय खराब ना करें.

Read More: इमरजेंसी में है पैसों की जरूरत तो काम आएगा Gold, ऐसे मिलेगा गोल्ड लोन, जानिए

Read More: Redmi का ये ताबड़तोड़ स्मार्टफोन 6,999 रुपये की कीमत में हुआ इंडिया में लांच, हर कोई कम कीमत में इसके फीचर्स को देख हो रहा खुश

तुरंत जानिए 14 से 24 कैरेट वाले गोल्ड का ताजा रेट

देश की सर्राफा मार्केट में अगर आप गोल्ड खीरदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर लें. बाजार में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 70444 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले सोने के दाम 7-162 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

शाम होने तक 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 64527 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया. 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट का रेट 52833 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत 41210 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. चांदी के भाव में जहां सुबह गिरावट रही तो शाम होते-होते दाम काफी बढ़ गए. एक किलो चांदी के लिए आपको 80702 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

मार्केट में सोना खरीदने से पहले आपको शुद्धता की जानकारी प्राप्त करनी होगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सोने के रंग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होता है तो यह शुद्ध गोल्ड माना जाता है. इसके साथ ही नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही ब्लैक हो जाता है.

Read More: अरे वाह ! ताबड़तोड़ फीचर्स से लैस Yamaha SZ R सिर्फ 30 हजार में, इतना सस्ता जानिए कहाँ से लें

Read More: तो इस तरह से कैलकुलेट होता है cibil score, इतने अंक तक आसानी से मिलेगा Loan, जानिए खास बातें

चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना ओरिजनल माना जाता है. यही असली सोने की पहचान मानी जाती है. इसलिए इन बातों का ध्यान जरूरी रखें, जिससे किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी.

Latest News