Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कि बात करें तो इसमें कई सारी बातें बताई गई हैँ, जैसे कि वास्तु के अनुसार व्यक्ति का घर किस तरह का होना चाहिए और किस तरह का नहीं। वहीं, वास्तु के अनुसार मानें तो घर में दीमक लगना अशुभ होता है। इससे व्यक्ति के जीवन में कई सारी दिक्क़तें और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैँ। दीमक दरअसल एक तरह का कीड़ा होता है जो कि लकड़ी खाता है और इसे खोखला बना देता है।
आपने भी देखा होगा कि घर के चौखट, फर्नीचर और लकड़ी से जुड़ी चीजों में दीमक लग सकता है। इसलिए वास्तु के अनुसार दीमक लगाना नकारात्मकता और अशुभता को दो गुना तक बढ़ा सकता है। इससे घर में ग्रह क्लेश कि स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
ऐसे में जानते हैँ कि घर में दीमक लगने से कौन – कौन सी समस्याएं हो सकती हैँ:
– वास्तु के मुताबिक घर के खिड़की, दरवाजे में दीमक का लगना दर्शाता है कि घर में नकारात्मक शक्तियाँ काफी ज्यादा है। मान्यता है कि इससे परिवार कि सेहत पर भी काफी हद तक गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
– मान्यता है कि घर में दीमक लग जाने से ग्रह कलेश कि स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैँ। वहीं, व्यक्ति कि आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है।
– घर में दीमक लगना इसलिये भी अशुभ माना जाता है कि क्युंकि ये जीवन में नेगेटिविटी को पूर्ण रूप से भर देता है। जिसे बाद में व्यक्ति कि सोचने समझने और फैसले लेने कि. क्षमता धीरे – धीरे कम होती चली जाती है।
– स्टडी रूम में दीमक लगना दर्शाता है कि बच्चे का पढ़ाई में आगे चलकर मन नहीं लगेगा या माँ सरस्वती जी का कहीं न कहीं अनादर हुआ है। जिससे नाराज होकर उन्होंने ये शुरुआती संकेत दिये हैँ।
– शुरुआत में ज़ब भी दीमक लगने कि स्थिति नजर आए तो इसे भूल कर भी अनदेखा न करें क्युंकि ये अशुभता को बढ़ा सकती है। अशुभता के बढ़ने से व्यक्ति को कष्ट और मानसिक समस्या जैसी दिक्क़तें भी हो सकती हैँ। इसलिए शुरुआत में ही इसे ठीक कर लें उतना ही सही और शुभ रहेगा। साथ ही हर तरह कि आने वाली दिक्क़ते भी दूर हो जाएंगी।