नई दिल्लीः गांव-देहात और शहरों में Mahindra की गाड़ियों का तगड़ा बोलवाला है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर दिखाई देते हैं. Mahidra की तरफ से Suv सेगमेंट में वाहनों की बिक्री में काफी की जाती है, जिसे लेकर ग्राहकों में भी उत्साह बना रहता है. क्या आपको पता है कि अब SUV Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 पर इन दिनों काफी शानदार ऑफर दिया जा रहा है.

इस गाड़ी को कुल 3 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके बाद हर महीना के हिसाब से EMI भरनी पड़ेगी. गाड़ी के फचीर्स और माइलेज भी एकदम शानदार है. Mahindra Scorpio N Z2 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देर किस बात की. पहले गाड़ी से संबंधित जरूरी बातें जान लें.

Mahindra Scorpio N Z2 की कितनी कीमत?

सड़कों पर धमाल मचाने का काम कर रही Mahindra की Scorpio N के Z2 पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है. दमदार गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम 13.85 लाख रुपये निर्धारित है. दिल्‍ली में 1.43 लाख रुपये आरटीओ और लगभग 98 हजार रुपये इंश्‍योरेंस बिल भी जमा करना पड़ेगा. एसयूवी के लिए 13851 रुपये टीसीएस चार्ज और 600 रुपये Fastag लगता है. इसके बाद Mahindra Scorpio N Z2 का प्राइस 16.40 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है.

डाउन पेमेंट पर खरीदें गाड़ी

जानकर खुशी होगी कि Mahindra Scorpio N Z2 गाड़ी को फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते है. इसके लिए ग्राहकों को 3 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद 13.40 लाख रुपये का लोन दे दिया जाएगा. इस लोन पर बैक तरफ से 9 प्रतिशत ब्याज लगाया जाएगा. यह लोन 7 साल में किस्तों के रूप में चुकाना पड़ेगा. ग्राहों को मंथली 21,573 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी. किस्त समय पर ही जमा करते रहें.

जानिए कितनी मंहग पड़ेगी कार?

ग्राहकों को Mahindra Scorpio N Z2 के लिए करीब 4.71 लाख रुपये बतौर ब्‍याज के रूप में देने होंगे. इस हिसाब से यह गाड़ी करीब 21.12 लाख रुपये की पड़ जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि
Mahindra की तरफ से Scorpio N को कंपनी मिड साइज एसयूवी े तौर पर बेचती है. इसकी सीधी टक्कर Mahindra XUV 700, Tata Harrier और MG Hector जैसी गाड़ियों से है.