नई दिल्लीः केंद्र सरकार (Central Government) ने जनकल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का संचालन कर रखा है. इस योजना के तहत लाखों लोग रोजाना लाभ लेते हैं. योजना का मकसद गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिलाना है. भारत सरकार (India Government) की तरफ से इसके लिए कुछ अस्पताल भी चिह्नित कर रखे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो जानकारी छुपाकर योजना से जुड़ जाते हैं, जिससे सरकार के वित्तीय भंडार को चपत लगता है.
अगर कोई शख्स गलत तरीके से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का फायदा ले रहा है तो अब उसकी खैर नहीं होगी. क्या आपको पता है गलत तरीके से लाभ उठाने पर सजा तक भी हो सकती है. आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने से पहले सरकार के नियम जरूर जान लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जरूरी बातें जानिए
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने जरूरमंदों को निशुल्क इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिल जाता है. सरकार की तरफ से आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme) का कार्ड जारी किया जाता है. योजना से रजिस्टर्ड किए गए सरकार और कुछ प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं.
कुछ लोग फर्जी तरीके से आयुष्मा कार्ड (Ayushman Card) का फायदा उठा रहे हैं. अगर किसी ने अपात्र ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा रखा है और फ्री इलाज कराया तो पकड़े जाने पर सरकार दवाई का पैसा वसूल सकती है. इतना ही नहीं, सरकार इसके लिए अलग से जुर्माना तक भी लगा सकती है. इसलिए आप पात्र नहीं और योजना का फायदा ले रहे हैं तो अब ऐसी गलती नहीं करें.
किन लोगों का बनता है आयुष्मान कार्ड?
आपको जानना होगा कि कौन लोग आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)
के दायरे में आते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इसके अलावा अगर आप आदिवासी या फिर निराश्रित हैं तो आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme)
का कार्ड मान्य होगा.
दिव्याग या उसकी फैमिली का कोई भी सदस्य इसका फायदा ले सकता है. अनुसूचित जाति या जनजाति में निवास करने वाले लोग इस योजना के वइए पात्र माने जाएंगे. दिहाड़ी, मजदूरी, रेहड़ी और पटरी वाले लोग भी आयुष्मान कार्ड के लिए मान्य रहते हैं.