Vastu Tips: कई बार ऐसा होता है कि दो व्यक्तियों के बीच आपस में इतना ज्यादा लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है कि रिश्तों में दूरियां आ जाती हैँ। इसका सबसे बड़ा उदहारण है कि आज के डेट में डाइवोर्स। डाइवोर्स का सबसे बड़ा मुख्य कारण यहीं होता है कि छोटी छोटी सी ही बात में मत भेद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि व्यक्ति आपस में एक दूसरे से अलग और दूर रहने का डिसीजन ले लेते हैँ।
ऐसे में अगर लड़ाई झगड़े को खत्म करना चाहते हैँ तो वास्तु के अनुसार इन आसान से उपायों को भी बताया गया है, जो कि वास्तु दोष को दूर करने में बहुत ही ज्यादा काम आ सकते हैँ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह से लड़ाई झगड़े को करें खत्म
दरअसल, हींग इस्तेमाल से हर तरीके कि नेगेटिविटी और नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है। जिस भी कमरे में बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़ा हो रहा हो, या जिन व्यक्ति के बीच लड़ाईयाँ बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हों, उस कमरे में हींग के छोटे छोटे टुकड़े को रख दें। लेकिन इसलिए बात कि ओर भी गौर फरमाएँ कि हींग के टुकड़ों को उस जगह पर जाकर रोज रखना है। साथ ही जिस भी व्यक्ति के कमरे में ये रख रहे हों वो देख न पाए। साथ ही कोशिश करें कि एक ही जगह में लगातार न रखें।
घर कि ये दिशा होती है मुख्य
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर कि उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है। वहीं, ये दिशा बहुत ही ज्यादा खास और महत्वपूर्ण होती है। इसलिए इसका साफ सुथरा होना अति आवश्यक होता है। घर के उत्तर पूर्व दिशा को साफ रखने से नेगेटिविटी भी दूर हो जाती है और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है।
घर में रखें बुद्ध और हनुमान जी कि मूर्ति
लड़ाई झगड़े और कलेश को दूर करने के लिए घर में भगवान बुद्ध और हनुमान जी कि मूर्ति को रखें। आप भगवान कि मूर्ति को बालकनी में रख सकते हैँ। यदि ऐसा करते हैँ तो घर में शांति बनी रहती है और आर्थिक तंगी भी कभी नहीं आती है।