Vastu Tips: कई बार आपने भी लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अरे सुबह सुबह ये क्या देख लिया कि पूरा का पूरा दिन ही खराब हो गया। ऐसे में क्या आपको भी पता है कि ये सिर्फ मज़ाक में नहीं कहते हैँ बल्कि ये सच भी होता है कि वाकई में कुछ चीजें ऐसी होती हैँ जिन्हें देखने से व्यक्ति का पूरा दिन खराब हो सकता है और निराशा से भर सकता है।
ऐसे में आज हम आपको यही बताने जा रहे हैँ कि ज़ब भी सुबह के समय उठें तो कौन सी ऐसी चीजों को करने से बचें जो आपको निराश कर सकती हैँ।
वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही खुद कि परछाई या खुद कि शक्ल को सबसे पहले न देखें। सबसे पहले उठने पर धरती माँ से आशीर्वाद लें और उनसे क्षमा मांगे कि आपकी सारी गलतियों को धरती माँ माफ़ करें और आज का दिन उज्ज्वल बनाने में मदद करें ताकि जीवन में बढ़ोतरी हासिल कर सकें।
वहीं, वास्तु शास्त्र कि मानें तो सुबह के समय कभी भी झूठे बर्तनों को नहीं देखना चाहिए क्युंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है और ऐसा करने से अशुभता फ़ैल सकती है। रात के समय सदैव या यही कोशिश करें कि हमेशा बर्तनों को धो कर ही सोएं। झूठे बर्तनों को रसोई में छोड़ने से माँ अन्नपूर्णा जी क्रोधित हो सकती हैँ और घर में अशांति छा सकती है।
सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह ज़ब भी बाहर जाएँ तो सूर्य देव को नमस्कार जरूर करें ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो। सूर्य देव यदि अपना आशीर्वाद बना के रखते हैँ तो ऐसे व्यक्ति को नौकरी पेशा करने में कभी भी किसी तरह कि कोई दिक्क़त या समस्या नहीं आती है। इसलिए ये कुछ ऐसे निम्नलिखित कार्य थे जिन्हें सुबह उठते ही सबसे पहले जरूर करना चाहिए, क्युंकि ये शुभ माने जाते हैँ। वहीं, ये आपके पूरे दिन को सकारात्मकता में बदल सकते हैँ।
इसके अलावा सुबह उठते ही कभी भी पुरानी टूटी फूटी घड़ी या खराब घड़ी को नहीं देखना चाहिए, क्युंकि ये आपके दिन को खराब कर सकती है। साथ ही आपका बुरे समय को नजदीक लेकर आ सकती है।