Vastu Tips: आज के इस महंगाई के दौर में कौन नही चाहता कि वे पैसे बचा भी सके साथ ही धनवान भी बन सके। ऐसे में जो व्यक्ति अमीर बनने कि इच्छा रखता है कई बार तो वो इसलिए इन इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाता क्युंकि उसकी किस्मत में नहीं होता। वहीं, वास्तु दोष भी एक बहुत बड़ा कारण होता है, जिस कारण से व्यक्ति कंगाल बन सकता है।

ऐसे में जो भी व्यक्ति अमीर बनना चाहते हैँ, उन्हें इन बातों को ध्यान में रखना है जरूरी:

रोजाना सुबह समय से उठें

यदि आप रोजाना सुबह समय से उठना शुरू कर दें तो वास्तु के अनुसार ऐसे बहुत से कार्य होंगे जो पूरे हो जाएंगे। जैसे कि आप कभी भी ऑफिस के लिए लेट नहीं होंगे। ब्रेकफास्ट यानि कि सुबह के नास्ते को समय से करेंगे। वहीं,  अपनी फिटनेस के लिए भी शेष समय निकाल लेंगे। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए और सारे कार्यों को समय से करने के लिए वास्तु का ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

पूजा करना होता है शुभ

मान्यता है और वास्तु शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जो व्यक्ति समय से पूजा करता है नेगेटिविटी कभी भी उसके आस पास नहीं भटकती है। वहीं, भगवान कि कृपा से उस व्यक्ति के बिगड़े कार्य भी बन जाते हैँ। ऐसे में रोजाना पूजा करना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।

गंगा ज़ल जरूर रखें घर में

जिनके घर में गंगा ज़ल होता है उन व्यक्ति के घरों में नेगेटिविटी आस पास भी नहीं भटकती है। गंगा ज़ल घर में होने से पॉजिटिविटी का संचार होता है और व्यक्ति के ऊपर सदैव माँ गंगा जी का आशीर्वाद भी बना रहता है।

माँ लक्ष्मी जी कि करें आरती

आर्थिक तंगी और धन प्राप्ति के लिए रोजाना सुबह जल्दी और शाम के समय आरती करना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। सुबह के समय जो भी माँ लक्ष्मी जी कि आरती करता है उसे माँ कभी भी हानि किसी भी तरह कि नहीं पहुंचने देती हैँ। साथ ही इनके ऊपर आशीर्वाद बरसाती हैँ। साथ ही तुलसी माँ कि भी पूजा करें और ज़ल चढ़ाएं।