नई दिल्लीः बेरोजगारी और महंगाई की बढ़ती दरों के बीच में हर किसी का सपना पैसा कमाना बना हुआ है. नौकरी आपके पास नहीं तो चिंता ना करें, क्योंकि हम आसान बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे हैं. आप एक ऐसा बिजनेस (Business) कर सकते हैं, जहां कम निवेश में मोटा मुनाफा हो जाएगा. बिजनेस (Business) भी घर बैठे कर सकते हैं. दरअसल, आज देशभर में बच्चे, युवा बुजुर्ग मतलब हर वर्ग चाय का शौकीन है.
इसलिए आप चाय की पत्ती का बिजनेस (Business) करके बड़ा एम्पायर खड़ा कर सकते हैं. बिजनसे की सबके खास बात कि कुल 5000 से 6000 रुपये के निवेश पर भी शुरू किया जा सकता है. वैसे भी चाय की पत्ती (Tea Leaves) की खेती देश के विभिन्न हिस्सों में की जाती है. असम और दार्जिलिंग जैसे हिस्सों की चाय की पत्ती (Tea Leaves) दुनियाभर में बिकती है. बिजनेस (Business) शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें.
चाय की पत्ती का बिजनेस कैसे करें?
क्या आपको पता है कि चाय की पत्ती (Tea Leaves) का बिजनेस (Business) कई तरीकों से करा जा सकता है. कई बार लोग बाजार में खुले में चाय की पत्ती (Tea Leaves) बेचते नजर आते हैं. कुछ बड़ी कंपनियों चाय की पत्ती (Tea Leaves) बिक्री करने के लिए फ्रेंचाइजी कार्यक्रम आयोजित कराती हैं.
यह फ्रेंचाइजी भी कम पैसा खर्च करके आसानी से मिल जाती है. बिक्री करने पर अच्छा कमीशन मिल जाता है. आपके पास डोर टू डोर सेलिंग करने का भी विकल्प खुला रहता है. चाय की पत्ती को अच्छी तरह पैकिंग करके भी बेच सकते हैं, जो बाजारों में खूब पसंद की जाएगी.
मंथली होगी मोटी इनकम
जानकर खुशी होगी कि चाय की पत्ती की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसम और दार्जिलिंग की अच्छी कड़क चाय थोक रेट में 140 से 190 रुपये प्रति किलो तक आसानी से बेच सकते हैं. इसे फिर बाजार में या किसी कस्बे 200 से 300 रुपये किलो के बीच बिक्री कर सकते हैं.
5000 रुपये का निवेश कर शुरू करने वाले बिजनेस से हर महीना 20 से 25 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के नाम रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी. आपको अच्छी क्वालिटी की पैकेजिंग भी करने की जरूरत होगी.
सर्दियों में बढ़ जाती चाय की सेल
वैसे तो कड़क हर मौसम में कड़क चाय के शौकीनों की संख्या बड़ी रहती है. लेकिन सर्दियों के सीजन में चाय की खपत काफी बढ़ जाती है, क्योंकि लोग पकवान के साथ चाय पीने के शौकीन रहते हैं. इतना ही नहीं अधिकतर घरों में तो दिनभर में दो बार चाय की चुस्की लेते नजर आते हैं.