नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार की दोपहर सोने के दाम (Gold Price) में बंपर बढ़ोतरी होने से ग्राहकों की उम्मीदों को झटका लगा. सोमवार और मंगलवार की गिरावट के बाद उम्मीद लग रही थी की सोना-चांदी के रेट (Gold-Silver Price) में आगे भी राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सुबह मार्केट खुलते ही सभी कैरेट वाले सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया.
शीतकालीन सत्र के बीच सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में ग्राहकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. आपके घर में किसी शख्स की शादी होने वाला है तो सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. बचत करने की वजह कि आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. मार्केट में आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर महंगाई से जूझना पड़ सकता है. पहले आप सभी कैरेट का रेट जान लीजिए.
जानिए सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट
सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में सोना खरीदने से पहले सभी प्योरिटी और कैरेट का रेट जान सकते हैं. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमतें (Gold Price) बढ़कर 76570 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. इसके अलावा बाजार में 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत (Gold Price) बढ़कर 76263 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई है.
916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट गोल्ड के रेट (Gold Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके दस ग्राम 70138 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 750 प्योरिटी (18 कैरेट) गोल्ड का प्राइस (Gold Price) 57428 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) गोल्ड के रेट (Gold Price) में इजाफ देखने को मिला, जिसके बाद 44794 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
चांदी का ताजा भाव
सोने की ही नहीं चांदी के दाम (Silver Price) में भी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) बढ़कर 88525 से सीधे 88950 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अभी चांदी के दाम (Silver Price) में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इससे ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ना तय है.
मंगलवार को क्या रहे थे सोने के रेट?
999 प्योरिटी वाला गोल्ड का भाव 76362 रुपये
995 प्योरिटी गोल्ड = 76056 रुपये
916 प्योरिटी गोल्ड = 69948 रुपये
750 प्योरिटी गोल्ड = 57272 रुपये
585 प्योरिटी गोल्ड = 44672 रुपये।