Bullet 350 on EMI: युवाओं में Royal Enfield Bullet 350 का बहुत क्रेज है, जिसकी खरीदारी के लिए हर कोई उतावला बना रहता है. अगर आप भी Royal Enfield Bullet 350 की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें. ग्राहक फाइनेंस प्लान (finance plan) के जरिए इस बाइक को खरीद सकते हैं.
Royal Enfield Bullet 350 की धांसू बाइक को कुल 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. बाइक की खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.5 लाख रुपये तक निर्धारित है. इस वजह से हर व्यक्ति इसे पूरा पूरा पेमेंट देकर खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. हर महीना के हिसाब से ग्राहकों को किस्त चुकानी पड़ेगी.
ईएमआई प्लान पर जल्द खरीदें बाइक
देशभर में धमाल मचाने का काम कर रही Royal Enfield Bullet 350 के बेस मॉडल को दिल्ली शोरूम से करीब 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. बाकी शहरों में इसकी कीमतों में भिन्नता देखने को मिल सकती है. बाइक की खरीदारी करने पर 1.90 लाख रुपये का लोन बैंक से मिल जाएगा. बैंक से मिलने वाला लोन आपके क्रेडिट कार्ड स्कोर पर निर्भर करेगा.
इस लोन पर बैंक की पॉलिसी के अनुसार, ब्याज भी लगाया जाता है. इस ब्याज दर के अनुसार, मंथली बैंक में एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करने की जरूरत होगी. हर महीना कितने रुपये की किस्त जमा करनी होगी. यह कैलकुलेशन नीचे समझाया या है.
मंथली देनी होगी किस्त
Royal Enfield Bullet 350 बाइक को 10 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने क बाद आराम से 1.90 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन 10 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से दिया जाएगा. ग्राहकों को दो साल तक हर महीना 9,500 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी.
ग्राहकों ने तीन साल के लोन पर इस बाइक को खरीदा तो 10 फीसदी ब्याज के हिसाब स करीब 6,900 रुपये महीना की किस्त जमा करनी पड़ेगी. इसके अलावा चार साल के लोन पर खरीदते हैं तो मंथली 5500 रुपये की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी. बैंक पॉलिसी के सभी कागजात ध्यान से पढ़ लें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.