नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि अचानक ही सर्राफा बाजारों (Sarrfa market) में ग्राहकों क चहल-पहल बढ़ने लगी है. इसकी वजह सर्राफ मार्केट (Sarrfa market) में ज्वेलरी के गिरते दाम भी बताए जा रहे है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोने की कीमतों (gold price) में बंपर गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह छाया रहा.

अगर आप सोना (gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें, क्योंकि ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते हैं. सोना खरीदकर ग्राहक पैसों की बचत कर सकते हैं.

14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट (gold price) में कमी देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी खुशी है. जानकारों के मुताबिक, अगर आपने अब जल्द ही सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. इसलिए पहले आप सभी कैरेट के रेट की जानकारी प्राप्त कर लें.

फटाफट जानें 24 से 14 कैरेट तक के रेट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों (gold price) में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद 10 ग्राम गोल्ड 76640 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. मार्केट में 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत गिरकर 76333 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट (gold price) 70202 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया.

750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने के रेट (gold price) कम होकर 57480 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते दिखे. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) का भाव घटकर 44834 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत घटकर 89250 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो समय रहते मौके का फायदा का फायदा उठा सकते हैं.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन क्या रहे थे गोल्ड के रेट?

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की शाम 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) 76922 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. 23 कैरेट वाले गोल्ड के रेट 76614 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70461 रुपये प्रति तोला ट्रेंड करती दिखी थी.

इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने के रेट 57692 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए थे. 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 44999 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 89976 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी.