नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (Indian Market) में अब CNG वाहनों की डिमांड भी बढ़ी हुई चल रही है, जिनकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकलते हैं. आप भी पेट्रोल-डीजल की महंगाई से परेशान हैं तो फिर देर नहीं करें. हम आपको CNG के धाकड़ वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका आराम से लाभ उठा सकते हैं. क्या आपको पता है कि Maruti Alto 800 CNG वेरिएंट धमाका मचाए हुए है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है.
Maruti Alto 800 CNG वेरिएंट को शानदार माइलेज और लुक के लिए याद किया जाता है. आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल को कौड़ियों के दाम खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. जिसकी खरीदारी करने का बढ़िया ऑप्शंस आपके पास है. गाड़ी से संबंधि जरूरी बातें जानने के लिए नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें.
Maruti Alto 800 CNG मॉडल मचा रहा धमाल
देश की गजब गाड़ियों में गिने जाने वाली Maruti Alto 800 CNG खरीदारी करने का बढ़िया मौका है. गाड़ी के 2014 मॉडल को olx पर सेल पर पोस्ट किया गया है. गाड़ी अभी करीब 1.20 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. इसका लुक और डिजाइन व कंडीशन भी काफी बढ़िया है.
आप इस गाड़ी को मात्र 1.75 लाख रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. यह गाड़ी 4 सीटर है, लेकिन 5 सवारी में काफी आराम महसूस कराएगी. चारो पहिए भी अभी करीब 65 फीसदी तक हैं. माइलेज भी एकदम जबरदस्त मॉडल है.
Maruti Alto 800 CNG का जबरदस्त माइलेज
क्या आपको पता है कि शहरों तक में Maruti Alto 800 CNG वेरिएंट का माइलेज भी बहुत गजब है. CNG मॉडल के माइलेज की बात करें तो 31.59 किलोमीटर तक तय है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब इसके उत्पादन पर पूर्ण तरह से बंद है. कंपनी ने वित्तीय कमियों के चलते साल 2023 में प्रोडक्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी.
Maruti Alto 800 CNG की शोरूम में कितनी कीमत थी
आप जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि Maruti Alto 800 CNG की शोरूम में कीमत 5.13 लाख रुपये निर्धारित थी. इसे ऑन रोड होने के बाद आराम से 5.59,397 रुपये में खरीदने का काम किया जाता था. वहीं, गांव से शहरों तक में इसे खूब पसंद किया जाता है. मध्यम वर्ग की तो यह काफी पसंद है. आज भी इसके सेकेंड हैंड वेरिंट को खूब पसंद किया जाता है.