नई दिल्लीः बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही हैं. आपके घर में भी किसी बिटिया का जन्म हो तो उसकी शादी और पढ़ाई की बिल्कुल टेंशन ना लें. हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बिटिया का अकाउंट ओपन कराकर अमीर बनाने का काम कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम कुछ और नहीं बल्कि सुकन्या समृद्धि योजना है. ॉ

इस योजना से बेटियों को बंपर फायदा मिल रहा है. सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना की सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. 15 साल की आयु तक इस योजना में निवेश करने की जरूरत होगी. कैसे बिटिया को मोटी रकम मिल जाएगी, यह सब नीचे खबर को आसानी से पढ़ सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना बनाएगी अमीर

मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस योजना से जुड़ने के लिए बेटी की आयु 10 साल से से अधिक नहीं होनी चाहिए. माता-पिता ही बेटी के नाम खाता खुलवाकर निवेश करने का काम कर सकते हैं.

पहले दादा-दादी, नाना और नानी भी बिटिया का खाता खुलवाकर निवेश कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सरकार ने हाल ही में नियमो में कुछ बड़े बदलाव कर दिए हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में मिनिमम 250 तो अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करने काम कर सकते हैं. योजना के द्वारा ओपन कराए गए खाते में 15 साल तक के लिए निवेश करना बहुत ही आवश्यक है. इसकी मैच्योरिटी सीमा 21 वर्ष तय की गई है.

जानिए योजना में मिल रहा कितना ब्याज

जानकारी के लिए बात दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) में लोग अपनी जुड़वा लाडो का भी खाता खुलवा सकते हैं. मौजूदा समय में योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है. बेटी की उम्र जब 18 साल हो जाए तो 10 वीं क्लास पास कर ले तो आराम से आगामी शिक्षा के मकसद से अधिकतम 50 प्रतिशत तक निकालीप जा सकती है.

बेटी की आयु 18 वर्ष होने के बाद उसकी शादी पर खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है.इस योजना में बेटी के नाम पर लोग कई-कई लाख रुपये का फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपनी बेटियों के खाते ओपन करवा रहे हैं.