Vastu Tips For Career Growth: कौन सा व्यक्ति होगा जो ये नहीं चाहेगा कि उसे उसके कार्य में सफलता हासिल हो। बावजूद इसके कई लोग मेहनत करते रह जाते हैँ और फिर भी सफलता नहीं मिलती। इससे जीवन में लोग काफी ज्यादा निराश और परेशान हो जाते हैँ।
ऐसे में यदि आपको भी आपकी मेहनत का सही फल नहीं मिल पा रहा है, तो आज हम इन वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जो बहुत ही ज्यादा काम के साबित हो सकते हैँ। साथ ही इन वास्तु नियमों का पालन करने से सफलता हाथ लगेगी इतना तो तय है।
जानिए कि किन वास्तु उपायों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैँ:
भरपूर रोशनी वाली जगहों का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने कार्य में प्रगति और सफलता पाना चाहते हैँ तो ख्याल रखें कि आप ऑफिस में जिस भी ओर बैठते हैँ, उस जगह पर प्रॉपर तरीके से रोशनी आए। यदि सूर्य कि किरणे आप पर पड़ती हैँ तो बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
सफाई का रखे खास ख्याल
ऑफिस में आप जिस जगह पर बैठते हैँ, वहां हमेशा प्रॉपर तरीके से साफ सफाई रखें। पेपर्स और सारा सामान साफ सफाई रखें। वास्तु के अनुसार इसे शुभ माना जाता है। इसलिए साफ सफाई का ठीक से ध्यान रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।
भूलकर भी इस रंग के कपड़े न पहनें
काले और डार्क ब्लू रंग के कपड़े नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक मानें जाते हैँ। ऐसे में अगर आपके करियर में उतार – चढ़ाव होता है तो आपको इन डार्क कलर्स को नहीं पहनना चाहिए।
वर्क फ्रॉम होम में इस बात करें ध्यान
वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बहुत ही ज्यादा आम हो गया है। ऐसे में अगर घर में बैठ कर काम करते हैँ तो घर में सफलता कि प्राप्ति कर सकते हैँ बस कुछ आसान से वास्तु उपायो को अपना सकते हैँ। बेड रूम में बैठ के कोई कार्य न करें हमेसा टेबल का इस्तेमाल करें।
इस बात का भी ध्यान रखें कि ऑफिस डेस्क में आपको एक लाफिंग बुद्धा को रखें। ये बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी होता है।