नई दिल्लीः हरियाणवी जगत (Haryanvi Industry) में नाम रोशन करने वाली रचना तिवारी (rachna tiwari) को भी इन दिनों खूब पसंद किया जाता है. उनके ठुमके लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करते हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं मिल रहा है, जिनके चाहने वाले हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं. सपना चौधरी को भी भी टक्कर देती दिख रही हैं, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना हो रहा है.

रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाने का काम कर रहा है, जिनकी चाहत में लोग आपा खोते जा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) टाइट सूट में एकदम क्यूट दिख रही हैं. वे सर्दी के दिन में तांडव मचाती जा रही हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

सामने खड़ी युवाओं की भीड़ भी साथ-साथ डांस करती दिख रही है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. एक फैंस तो रचना तिवारी के ऊपर नोटों की बारिश होती दिख रही है. आप भी उनके यूट्यूब वीडियो देखकर सच में दीवाने हो सकते हैं. इस वीडियो को सोनोटेक रागिनी चैनल पर पब्लिश किया गया है. जहां जमकर लोग देख रहे हैं.

रचना तिवारी पर जमकर बरसे नोट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंग, क्योंकि रचना तिवारी (rachna tiwari) बवाल ठुमके मचाती जा रही हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 5 हजार रुपये बार देखा जा चुका है. यह वीडियो करीब 2 महीने पहले अपलोड किया गया है, जो हर तरह से लोगों का दिल जीतने का काम कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि रचना तिवारी के यूट्यूब वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना बना रहता है. जिनके ऊपर खूब जमकर नोटों की बारिश होने वाली है. सर्दी का सीजन हो या फिर गर्मी के दिन, सब दिनों में रचना तिवारी के कार्यक्रम होते रहते हैं.