नई दिल्लीः भारत में Hyundai Creta की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं फिर यह बढ़िया मॉडल है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. वैसे भी लोग SUV वेरिएंट की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. कुछ महीने की बात करें तो Hyundai Creta पहले पायदान पर चल रही है, जिसकी खरीदारों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता दिख रही है.

यह गाड़ी लगातार टॉप पोजीशन हासिल किए हुए है. अक्टूब 2024 से भी Hyundai Creata ने कुल 17,000 SUV की बिक्री की है. Hyundai Creta फाइनेंशियल ईयर 2025 की भी बेस्ट-सेलिंग मिड साइज SUV रही है. आखिर क्यों यह गाड़ी लोगों की चहेती बनी हुई है, यह सब आसानी से नीचे जान सकते हैं.

Hyundai Creta के फीचर्स बने पसंद

Hyundai Creta के फीचर्स एकदम अट्रैक्टिव हैं. गाड़ी के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इस्ट्रूमें क्लस्टर, वाइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटलीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है.

Hyundai Creta में कंपनी की तरफ से 70 प्रतिशथ फीचर्स शामिल किए हैं. Hyundai Creta में ग्राहकों को सुरक्षित 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6 एयरबैग के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है. गाड़ी में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देने का काम किया गया है.

गाड़ी में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी शामिल किया गया है. 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही गाड़ी में 1.5 लीटर का इंजन भी देने का काम किया गया है.

Hyundai Creta की कीमत कितनी?

देश की मार्केट में Hyundai Creta को खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम ीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai Creta फेसलिफ्ट मार्केट में मुकाबाला किया गया है. सेल्टोस, Maruti Suzuki Grand Vitara और टोयोटा अर्बन क्रूजर से रहता है. फेस्टिव सीजन में आपके लिये यही शानदार Suv हो सकीत है, जिसकी खरीदारी लोग दौड़कर कर सकते हैं.