Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बीती रात (25 अक्टूबर) टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इस टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है।

लेकिन इस टीम में स्टार भारतीय कप्तान को ही मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए बीसीसीआई ने किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

Border–Gavaskar Trophy के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

बता दें की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) के बीच पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। यही नहीं बल्कि बोर्ड ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। उनके साथ ही साथ हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में मौका दिया गया है।

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन तीनों में से कौन सा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू करता दिखाई दे सकता है। हालांकि इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका नहीं दिया गया है, जिनकी लीडरशिप में टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही 2-1 से हराया था। रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका