7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब किसी भी दिन बड़ी सौगात मिलने वाली है, जो किसी वरदान की तरह साबित होगी. केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते(डीए) में इजाफा कर सकती है, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगी. डीए का फायदा करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा.

अगर आपके परिवार में कोई शख्स केंद्रीय कर्मचारी हैं तो फिर मौज आ जाएगी. इससे पहले 8वें वेतन आयोग के गठन पर सरकार बड़ा झटका दे चुकी है. उम्मीद थी कि इस बार 8वें वेतन आयोग का गठन जल्द ही किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सरकार ने डीए बढ़ाने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है. मीडिया की खबरों में 28 सितंबर तक का दावा किया जा रहा है.

Read More: 2500 रुपये के डिस्काउंट पे खरीदें Realme का ये शानदार स्मार्टफोन, लक्ज़री डिज़ाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से है लैस

Read More: सिर्फ 10 रन बनाकर इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, 2024 में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

डीए बढ़कर हो जाएगा इतने फीसदी

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी, जिसके बाद यह 54 प्रतिशत हो जाएगा. इससे सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी हो जाएगी, यह सब कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं.

अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये है तो 4 फीसदी के हिसाब से मंथली 2,000 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. हर साल के हिसाब से 24,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार, हर साल डीए में दो बार इजाफा करती है, जिसकी दरें 1 जनवरी और एक जुलाई से प्रभावी माना जाता है. अब जो महंगाई भत्ता बढ़ेगा उसकी दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएंगी.

Read More: महिलाएं इस स्कीम में जल्दी करें निवेश, बंद होने जा रही शानदार रिटर्न वाली Saving Scheme

18 महीने के डीए एरियर पर लगा बड़ा झटका

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अटके पड़े 18 महीने के डीए एरियर पर बड़ा झटका लगा है. कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने सदन में डीए एरियर का पैसा देने का इनकार कर दिया था. सरकार का यह फैसला किसी बड़े झटके की तरह होगा.

केंद्र सरकार ने कोविड-19 में 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं भेजा था. कर्मचारी वर्ग इसकी लगातार मांग करते आ रहे थे, लेकिन सरकार ने आधिकारिक रूप सेयह देने से बिल्कुल इनकार क दिया है.

Latest News