7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से तड़ा ऐलान होने की उम्मीद है. केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी, जिससे हर किसी को तगड़ा फायदा देखने को मिलेगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.

डीए बढ़ोतरी का लाभ करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा. अगर अब डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया गया तो इसकी दरें 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएंगी, जो मानसूनी ऑफर होगा. सैलरी में भी तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे पहले सरकार अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर देने से इनकार कर चुकी है. इसके अलावा 8वें वेतन आयोग के गठन से भी मना कर चुकी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से तो अभी डीए बढ़ाने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

किस दिन बढ़ सकता महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में जल्द ही बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा. इस बार कर्मचारियों के डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा होना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो फिर डीए बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा. वर्तमान में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है.

भारत सरकार की कैबिनेट बैठक 25 सितंबर को होने वाली है, जिसमें डीए बढ़ोतरी पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगी. किसी कर्मचारी की सैलरी 60 हजार रुपये है तो फिर 4 फीसदी डीए के हिसाब से 2400 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा.

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर यह कैलकुलेशन लिया गया है. वैसे भी केंद्र सरकार हर साल डीए में दो बार इजाफा करती है, जिसकी दरें 1 जनवरी और एक जुलाई से प्रभावी मानी जाती है. अब जो डीए बढ़ाया जाएगा, इसकी दरें 1 जुलाई से लागू होंगी.

इससे पहले कितना बढ़ा डीए

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था, जिसके बाद यह 50 प्रतिशत पहुंचा था. सरकार प्रत्येक 6 महीने के अंतराल से डीए में बढ़ोतरी करने का ऐलान करती है. मार्च 2024 में आखिरी बार डीए बढ़ाया गया था. अब सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. सरकार 25 सितंबर को कैबिनेट बैठक में यह घोषणा कर सकती है.

Latest News